अजमेर : मौतों का आंकड़ा छुपाने में लगा प्रशासन, हुई 30 संक्रमितों की मौत और विभाग ने बताई सिर्फ 6

By: Ankur Fri, 14 May 2021 12:51:21

अजमेर : मौतों का आंकड़ा छुपाने में लगा प्रशासन, हुई 30 संक्रमितों की मौत और विभाग ने बताई सिर्फ 6

जिले में गुरुवार को 493 कोरोना संक्रमित पाए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को 3,553 की सैम्पलिंग ली गई थी, इनमें से गुरुवार को 493 संक्रमित पाए गए। वहीँ चिकित्सा विभाग की सूची में 6 मौत होना बताया गया है। संक्रमण दर 12.35 प्रतिशत रही। इधर, संक्रमण में तेजी को देखते हुए सैम्पलिंग बढ़ी है। गुरुवार को 2983 लोगों की सैम्पलिंग की गई। अब तक जिले में 40,071 संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं 1181 की मौत हुई है।

कोरोना से मरने वालों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं।बीते दिन गुरुवार को अजमेर जिले में 30 संक्रमितों की मौत हुई जबकि विभाग ने अपनी रिपोर्ट में सिर्फ 6 की ही मौत दिखाई हैं।प्रशासन मौतों का आंकड़ा छुपाने में लगा हुआ हैं।30 संक्रमितों की मौत में अजमेर शहर में ही 21 का अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को ब्यावर में 2, नसीराबाद में 3, किशनगढ़ में 2 और केकड़ी में 2 संक्रमितों की मौत हुई है। ऋषिघाटी मुक्तिधाम के पास स्थित माथुर समाज के श्मशान में भी एक शव का अंतिम संस्कार हुआ। यहां महिला कर्मचारी के हाेने से ऋषिघाटी मुक्तिधाम के कर्मचारी रमेश और उनकी टीम ने वहां जाकर दाह संस्कार कराया।

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में गुरुवार को 67 नए मरीज भर्ती किए गए। अस्पताल में कुल 594 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 80 मरीज वेंटिलेटर और बाइपेप मशीन पर हैं। 570 मरीजों को ऑक्सीजन लगा है। वहीं, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में संचालित डे केयर सेंटर में 28 मरीज रोजाना आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना : कल आए बीते 17 दिन के सबसे कम केस, 159 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं जहां कल बीते 17 दिन के सबसे कम 15867 केस सामने आए जो राहत देने वाले हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को राज्य में 15809 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली गई। लेकिन इसी के साथ ही मौतों का आंकड़ा चिंता बना हुआ हैं। कल 159 ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.21 लाख के पार हो गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक पूरे प्रदेश में 6317 लोगों की जान चली गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या अब 2 लाख 11 हजार 889 पर पहुंच गई। राज्य में कल संक्रमण दर भी बीते दिन के मुकाबले ज्यादा रही। कल राज्य में 72,470 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 15867 पॉजिटिव निकले, जिसके चलते संक्रमण की दर 21.89 फीसदी दर्ज हुई।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.43 लाख नए कोरोना केस, 4000 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 3 लाख 43 हजार 144 रहा जबकि 3 लाख 44 हजार 776 ठीक हो गए और 4000 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9 मई को 37.41 लाख थी, जो अब घटकर 37 लाख हो गई है। गुरुवार को इसमें 5,753 की कमी आई। देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

ये भी पढ़े :

# अलवर : ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े, 771 नए पाॅजिटिव, 15 की माैत

# बाड़मेर : नए संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा लोगों ने कोरोना पर पाई जीत, 302 मरीज हुए रिकवर

# दौसा : ग्रामीण अंचल में दिनोदिन बढ़ रहे कोरोना केस, हर पांचवा सैंपल मिल रहा संक्रमित

# सवाई माधोपुर : कोरोना पॉजिटिव आए मामलों से लगभग दुगने हुए रिकवर, 2918 पहुंचे एक्टिव केस

# नागौर : बेकाबू कोरोना बिगाड़ रहा हालात, 213 नए संक्रमितो के साथ 1827 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com